मारा ध्येय & विहंगम दृष्टि

हमारा ध्येय

मारा ध्येय सार्वजानिक रूप से संचालित वृद्धावस्था आय सुरक्षा कार्यक्रम की पहुँच एवं गुणवत्ता का प्रसार, अनुपालन एवं लाभ प्रदान करने के एकरूप एवं निरंतर उन्नतिशील मानदंडों के माध्यम से इस रूप से करना है जिससे सदस्यों की स्वीकृति एवं विश्वास को हमारी प्रणाली, निष्पक्षता, ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के प्रति जीता जा सके जिससे हम सदस्यों के आर्थिक एवं सामाजिक कल्याण में भागीदार बनें.



विहंगम दृष्टि

र्मचारी विष्य निधि संगठन का ध्येय है कि स्वयं को विश्व स्तरीय सामाजिक सुरक्षा संगठन के रूप में प्रतिस्थापित करते हुए निम्नलिखित विश्वस्तरीय सेवा उपलब्ध कराएं:

  • दावे के निपटान में लगने वाले वर्तमान 30 दिन के समय को घटाकर 03 दिन करना
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कार्यालयों से सदस्यों को परेशानी रहित सेवा उपलब्ध कराना
  • सुनिश्चित करना कि सभी कवर्ड स्थापनाएं कानून का पालन कर रही हैं
  • स्वैच्छिक अनुपालन को प्रोत्साहन एवं बढ़ावा देना
  • सदस्यों के खातों का मासिक अद्यतन
  • सदस्यों के खाते की ऑन लाइन पहुँच