नियोक्ता ई – सेवा

नियोक्ता ई-सेवा के लिए कृपया देखें : https://unifiedportal.epfindia.gov.in

नियोक्ता कृपया ध्यान दे

  • कृपया ई-सेवा प्रवेश के बाद उपलब्ध डाउनलोड टैब से लापता विवरण फ़ाइल (एक्सेल प्रारूप) को डाउनलोड कर, यह संकलन करें और इसे अपलोड करें।
  • गलत ईसीआर फ़ाइल 2012-13 के दौरान प्रस्तुत किया गया है, तो सही ईसीआर जनरेट करें और ईपीएफओ कार्यालय से संपर्क करें।

प्रिय नियोक्ता !!

कर्मचारी भविष्यि निधि संगठन अप्रैल’ माह’ 2012 (मार्च का अप्रैल में भुगतान) से इलैक्ट्रोनिक चालान सह-रिर्टन ई.सी.आर की ऑन-लाइन प्राप्ति आरम्भ करता है । नियोक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपनी स्थापनाओं को पंजीकृत कराएं और इस पोर्टल के द्वारा अपना यूजर आई डी तथा पासवर्ड बनाएं । पंजीकृत नियोक्ता इलैक्ट्रोनिक रिर्टन अपलोड कर सकेंगे तथा अपलोडिड रिर्टन का डाटा पी डी एफ फॉरमेट में डिजीटली हस्ताक्षरित प्राप्ति के माध्योम से दिखाया जाएगा । यह मुद्रण के लिए भी उपलब्ध होगा । नियोक्ता द्वारा एक बार अनुमोदित होने पर ऑन लाइन चालान अपलोडिड रिर्टन पर पॉपड आधारित होगा । नियोक्ता‍ एस बी आई की इन्टरनैंट बैकिंग के द्वारा अथवा चालान का प्रिंट आउट लेकर भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) की निर्दिष्ट् शाखा पर उसका भुगतान कर सकता है ।


लाभ :

  • भविष्य निधि संगठन को हस्तलिखित रिर्टन तैयार एवं जमा नहीं की जाएगी ।
  • अन्य‍ रिर्टन अर्थात् प्रपत्र 5/10/12 ए,3-ए एवं 6-ए जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • नियोक्ता एस.एम.एस. के द्वारा तुरन्त भुगतान की पुष्टि प्राप्तं कर सकेंगे ।
  • सदस्यों के खाते में मासिक आधार पर अंशदान जमा किया जाएगा ।
  • नियोक्ता वित्तीय वर्ष 2011-12 की वार्षिक लेखा पर्चियां ऑनलाइन देख सकते हैं ।
  • नियोक्ता इस पोर्टल के द्वारा पिछले वर्षों के लिए वार्षिक पर्चियों हेतु अनुरोध कर सकते हैं ।
ई.सी.आर.की प्रक्रिया गति(1.9MB)  
प्रस्तुति - नियोक्ताओं के लिए ईपीएफ सेवा(355.5KB)