स्वीकरण

epfindia.gov.in, epfindia.nic.in तथा /अथवा epfindia.com पर पहुंचने एवं प्रयोग करने की शर्तें एवं निबंधन निम्नानुसार है।

बेवसाइट epfindia.gov.in, epfindia.nic.in, epfindia.com (इसके बाद बेबसाइटें) निम्नलिखित शर्तों एवं निबंधन पर प्रयोक्ताओं(यूजर्स)(इसके बाद विजिटर्स)को प्रस्तुत की जाती है।वेबसाइट के प्रयोग में इन शर्तों एवं निबंधन को स्वीकार करना शामिल है जो कि उस तिथि से प्रभावी होती है जिस तिथि को आगंतुक ( विजिटर्स) प्रथम बार वेबसाइट पर आया हो/वेबसाइट का प्रयोग किया गया है।

  • वेबसाइटें तथा इसके सभी विषय,सामग्री, सूचना, नाम, टेक्सट,ग्राफिक्स, तस्वीरें,लोगो, आइकन, चित्र, तथा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (क.भ.नि.सं.), epfindia.gov.in, epfindia.nic.in, epfinida.com इसके उत्पाद तथा सेवाओं अथवा किसी तृतीय पक्ष के उत्पाद तथा सेवाओं (इसके उपरांत सामग्री) से संबंधित लिंक “जैसा है” आधार पर, बिना किसी प्रतिनिधित्व अथवा समर्थन के और किसी भी प्रकार की गारंटी अथवा वारंटी चाहे वर्णित अथवा अन्तर्निहित हो के बिना, जिसमें विक्रय क्षमता की कोई भी वारंटी बिना किसी सीमा के सम्मिलित है, बौद्धिक संपत्ति अधिकार का उल्लंघन न होना पूर्णता, संगतता, विश्वसनीयता, सटीकता, सुरक्षा, संतोषजनक गुणवत्ता, किसी विशेष उद्देश्य हेतु सुयोग्यता अथवा पात्रता के बिना उपलब्ध कराये जाते हैं।
  • आगंतुक (विजिटर) यह भली भांति समझता है कि क.भ.नि. सं. द्वारा स्पष्ट रुप से प्रदान की जा रही सूचना, उत्पाद तथा सेवाओं के अतिरिक्त , क.भ.नि.सं. वेबसाइट पर दर्शाई गई किसी भी सूचना, उत्पाद अथवा सेवाओं को किसी भी प्रकार से प्रजालन, नियंत्रण तथा उसका समर्थन नहीं करता है वेबसाइट के द्वारा प्रस्तुत की जा रही अन्य सभी सूचनाएं , उत्पाद तथा सेवाएं तीसरी पार्टी द्वारा प्रस्तुत की जा रही है जो किसी भी प्रकार से क.भ,नि. सं. से संबद्द नहीं है।
  • क.भ.नि. सं. इस बात की भी गारंटी नहीं देता है कि बेवसाइट के द्वारा उपलब्ध फाइलें (डाउनलोड करने के लिए अथवा अन्य हेतु) संक्रमण अथवा वायरस, बग्स अथवा अन्य कोडों से मुक्त है जो कि संक्रमण अथवा विनाशक विशेषताएं दर्शाते हैं। क.भ.नि.स. यह भी वारंटी नहीं देता है कि वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री अथवा उसमें समाविष्ट की गई सामग्री में दिए गए कार्य( फंक्शन) निर्बाध अथवा त्रुटि रहित होंगे अथवा इस प्रकार के किन्ही दोषों को क.भ.नि.सं. द्वारा सुधारा जाएगा। क.भ.नि.सं. वेबसाइट अथवा सर्वर की पूर्ण अभिलाक्षणिकता, सटीकता अथवा विश्वनीयता के संबंध में कोई प्रतिनिधित्व नहीं रखता ।
  • डाटा इनपुट एवं आउटपुट की सुरक्षा एवं शुद्धता तथा किसी भी डाटा के गुम होने की स्थिति में उसकी पुनर्चना हेतु वेबसाइट के बाहर किसी उपाय का रखरखाव करने के लिए प्रयोककर्ता की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त पद्दतियों को लागू करने के लिए प्रयोगकर्ता ही जिम्मेदार होगा।
  • किसी भी स्थिति में क.भ.नि.सं. अथवा उसका विषयवस्तु प्रदाता( content provider) किसी भी नुकसान प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, विशेष, अनुवर्ती तथा/अथवा आकास्मिक बिना किसी सीमा सहित ,डाटा अथवा सूचना के गुम होने, लाभ का नुक्सान, व्यावसायिक रुकावट, अथवा वेबसाइट पर उपलब्ध अन्य सेवा तथा अथवा प्रयोग अंश तक पहुँचने में असमर्थता अथवा प्रयोग तथा/अथवा आधीकता, चाहे क.भ.नि. सं. को ऐसी हानि की संभावना का सुझाव दिया गया हो।
  • क.भ.नि. सं. बिना किसी सूचना के किसी भी समय विषय-वस्तु (content) में बदलाव कर सकता है। विषयवस्तु को आद्यतन करने के लिए क.भ.नि.सं. प्रतिबद्ध नहीं है।
  • प्रयोगकर्ता (visitor) द्वारा वेबसाइट पर डाली गई कोई भी सामग्री, सूचना अथवा अन्य संदेश को अ-गोपनीय तथा अ-मालिकाना माना जाएगा।
  • क.भ.नि. सं. तथा उसके पदनामित किसी भी उद्देश्य व्यवसायिक अथवा अव्यावसायिक के लिए ऐसी सामग्री, सूचना, तथा संदेश का प्रयोग करने तथा/अथवा नकल, प्रकट, विवरण, समाविष्ट करने के लिए स्वतंत्र होंगे।
  • प्रयोगकर्ता को किसी प्रकार के धमकी भरे, अपमानजनक, निंदात्मक, अश्लील, अथवा आपत्तिजनक अथवा ऐसी कोई सामग्री जिसमें किसी कानून का उल्लंघन अथवा व्यक्ति की संवदनशीलता को चोट पहुँचाती हो को वेबसाइट पर डालने की आज्ञा नहीं है। प्रयोगकर्ता द्वारा उपर्युक्त मनाही का उल्लंघन करने से होने वाले परिणामों के लिए क.भ.नि.स. जिम्मेदार नहीं होगा।
  • वेबसाइट पर सामग्री को प्रयोग कर्ता की सुविधा हेतु डाला गया तथा इसे केवल सूचना के उद्देश्य हेतु ही प्रयोग किया जाए।
  • वेबसाइट से सामग्री डाउनलोड करने पर नियम, शर्तें, सीमाएं तथा दायित्व निर्धारित होगा। इन नियम, शर्तों, सीमाओं एवं दायित्व के लिए संबंधित वेबसाइट/लिंक पर जाएं। यदि प्रयोगकर्ता नियमों , शर्तों सीमाओं तथा दायित्वों से सहमत नहीं है तो वह सामग्री का प्रयोग अथवा उसे डाउनलोड न करे।
  • प्रयोगकर्ता किसी भी प्रकार से सामग्री में संशोधन, नकल, प्रतिकृति पुन: प्रकाशन,अपलोड,पोस्ट,ट्रांसमिट अथवा वितरित न करे। प्रयोगकर्ता अपने व्यक्तिगत अव्यावसायिक प्रयोग हेतु जहाँ अनुमति हो इस शर्त पर सामग्री के अंश को प्रिंट तथा डाउनलोड कर सकता है बशर्ते कि वह ऐसी सामग्री के कॉपीराइट अथवा स्वामित्व नोटिस में परिवर्तन अथवा डिलीट न करें।
  • क.भ.नि.सं. के पास इन नियमों एवं शर्तों में किसी भी समय ऑन लाइऩ पोस्टिंग करते हुए बदलाव कर सकता है। प्रयोगकर्ता ऐसे परिवर्तनों को समय पर नोट करने हेतु ऑन लाइन पोस्ट की गई सूचना को नियमित रूप से देखने के लिए जिम्मेदार होगा। परिवर्तनों को पोस्ट करने के बाद बेवसाइट का नियमित प्रयोग संशोधित नियम एवं शर्तों को स्वीकार करना समझा जाएगा।
  • यदि इन निययों एवं शर्तों के पूर्ण रूप से सहमत न हों, तो वेबसाइट को देखने एवं प्रयोग करने को तत्काल बंद कर दिया जाए।
  • जहां भी कोई जानकारी अंग्रेजी तथा हिन्दी में दी गई है, किसी भिन्नता के मामले में, वैधानिक रूप से अंग्रेजी में दी गई जानकारी मान्य होगी।