केन्द्रीय न्यासी बोर्ड
बोर्ड के मुख्य कार्य
- बोर्ड में निहित शक्तियों के अंतर्गत संचित निधि का संचालन और उससे संबंधित अन्य कार्यों का निष्पादन
- योजनाओ के प्रभावी संचालन हेतु जहाँ आवश्यक हो प्रशासकीय एवं वित्तीय शक्तियां प्रदान करना
- अधिकारियों और स्टाफ की नियुक्ति
- आय और व्यय खातों का निर्धारित प्रपत्र में उचित प्रकार से रखरखाव
- संगठन के कार्य निष्पादन पर वार्षिक रिपोर्ट और लेखा परीक्षित लेखों को (नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक की अभ्युक्ति सहित) सरकार को प्रेषित करना
केन्द्रीय न्यासी बोर्ड की उप समिति
वित्त एवं निवेश समिति
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के निधि प्रबंधको द्वारा किये जा रहे निवेश का निरीक्षण
- ध्यान रखना कि न्यास राशी का समय पर निवेश हो ताकि उस पर अधिकतम प्राप्ति हो सके
- सरकार द्वारा समय समय पर उपबंधित निवेश पद्धति के भीतर छुडाई गयी निधियों, ब्याज आदि के निवेश/पुनर्निवेश के सम्बन्ध में पोर्टफोलियो प्रबंधको को जैसा आवश्यक समझा जाये, निदेश जारी करना
- निवेश सम्बन्धी दिशा निदेशों में परिवर्तन तथा सुझावों के लिए केंद्रीय न्यासी बोर्ड को सिफ़ारिश करना
- केंद्रीय न्यासी बोर्ड, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के निधि के सदस्यों हेतु ब्याज दर की सिफ़ारिश करना
छूट प्रतिष्ठानों पर समिति
- छूट प्राप्त स्थापनाओं के कार्यो का निरिक्षण
- छूट प्राप्त स्थापनाओं की कार्य प्रणाली में सुधार हेतु बोर्ड के विचारार्थ सुझाव देना
- छूट /ढील प्रदान करने के लिए अतिरिक्त मार्गदर्शी सुझाव देना और विचार करना
पेंशन क्रियान्वयन समिति
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में कम्पूटरीकरण एवं पेंशन के वितरण के कार्य सहित कर्मचारी पेंशन योजना, १९९५ के कार्य की समीक्षा करना
- योजना में संशोधन / सुधार हेतु सुझाओं / प्रस्तावों पर विचार करना
आईटी सुधारों के कार्यान्वयन संबंधी समिति
- संगठन की व्यावसायिक आवश्यकताओं तथा उद्देश्यों के समरूप उपयुक्त सूचना तकनीक, संचार तकनीक, व्यापार प्रक्रिया, स्वचलन तकनीक, कार्यालय स्वचलन तकनीक तथा अन्य तकनीकी सम्बंन्धी विकल्पों एवं मॉडलों को अपनाने के लिए सुझाव, मूल्यांकन तथा सिफ़ारिश करना
- भारत में कर्मचारी भविष्य निधि का आधुनिकीकरण परियोजना के परामर्शदाताओं द्वारा की गयो सिफारिशों तथा प्रस्तावित आवश्यकताओं का आकार हार्डवेयर की विशिष्टता की पर्याप्तता साफ्टवेयर तथा नेटवर्क समाधान के विषय में तकनीकी मूल्यांकन करना
- हार्डवेयर, साफ्टवेयर तथा नेटवर्क निष्पादन, गणना उपकरण /मूल्यांकन तथा तल चिह्न (बैच मार्क ) का तकनीकी मूल्यांकन तथा सिफ़ारिश देना
- तकनीकी समाधान का अधिग्रहण /कार्यान्वयन से संबंधित निविदा दस्तावेजों का तकनीकी अनुमोदन
- संगठन से संबंधित अन्य तकनीकी मुद्दों पर सुझाव देना एवं सिफ़ारिश करना
- तकनीकी विकल्पों का तकनीकी वाणिज्यिक मूल्यांकन