किन
दावा
प्रप्रत्र
को
जमा
करें
- मेरी आयु 50 वर्ष से कम है।
- मैंने 10 वर्षो की पात्र सेवा पूरी कर ली है।
आप (कुछ स्थितियों में 2 माह की अवधि के बाद) आवेदन कर सकते है
संयुक्त दावा प्रपत्र भर कर अपने भविष्य निधि खाते के निपटारे हेतु
तथा
पेंशन योजना से संयुक्त दावा प्रपत्र, योजना प्रमाण पत्र के लिए
संयुक्त दावा प्रपत्र (आधार)*
(1MB) / संयुक्त दावा प्रपत्र (आधार रहित)*
(955KB)
नोट:
1. आप कुछ समय तक किसी नई नियुक्ति के लिए रूक कर, नियुक्ति की स्थिति में अपने खाते के अंतरण हेतु आवेदन कर सकते है।
लेकिन नौकरी नही मिलने की स्थिति में, पिछली नौकरी छोड़ने के 36 माह के पहले भविष्य निधि खाते के निपटारे हेतु, आवेदन करें क्योंकि 36 माह के उपरान्त ब्याज देय नही होगा।
2. प्रत्याहरण लाभ नही दिया जाएगा चूकि 10 वर्षो की पात्र सेवा पूरी कर ली गई है। सिर्फ योजना प्रमात्र प्रत्र ही निर्गत किया जायेगा।
- नौकरी छोड़ने की तिथि को मैंने 10 वर्षो की पात्र सेवा पूरी नहीं की है।
आप (कुछ स्थितियों में 2 माह की अवधि के बाद) आवेदन कर सकते है
संयुक्त दावा प्रपत्र भर कर अपने भविष्य निधि खाते के निपटारे हेतु
तथा
पेंशन योजना से प्रत्याहरण लाभ/संयुक्त दावा प्रपत्र भरकर योजना प्रमाण पत्र के लिए
संयुक्त दावा प्रपत्र (आधार)*
(1MB) / संयुक्त दावा प्रपत्र (आधार रहित)*
(955KB)
नोट
1. आप कुछ समय तक किसी नई नियुक्ति के लिए रूक कर, नियुक्ति की स्थिति में अपने खाते के स्थानान्तरण हेतु आवेदन कर सकते है।
लेकिन नौकरी नही मिलने की स्थिति में, पिछली नौकरी छोड़ने के 36 माह के पहले भविष्य निधि खाते के निपटारे हेतु, आवेदन करें क्योंकि 36 माह के उपरान्त ब्याज देय नही होगा।
2. आप प्रत्याहरण लाभ अथवा योजना प्रमाण पत्र के लिए प्रपत्र 10सी में आवेदन कर सकते है। योजना प्रमाण लेने की स्थिति में पेशन निधि में सदस्यता जारी रहेगी और भविष्य में किसी अन्य नियुक्ति की स्थिति में सेवा को इस सेवा के साथ जोड़ कर पात्र सेवा की गणणा की जाएगी। पारिवारिक पेंशन भी देय होगी यदि सदस्य की मृत्यु 58 वर्ष के पूर्व तथा 10 वर्षा की पात्र सेवा नही रहने पर भी हुई हों।
- मेरी आयु 50 वर्ष से अधिक है पर 58 वर्ष से कम है।
- मैंने 10 वर्षो की पात्र सेवा पूरी कर ली है।
आप (कुछ स्थितियों में 2 माह की अवधि के बाद) आवेदन कर सकते है
संयुक्त दावा प्रपत्र भर कर अपने भविष्य निधि खाते के निपटारे हेतु
तथा
पेंशन योजना से संयुक्त दावा प्रपत्र भरकर, योजना प्रमाण पत्र के लिए
संयुक्त दावा प्रपत्र (आधार)*
(1MB) / संयुक्त दावा प्रपत्र (आधार रहित)*
(955KB)
अथवा
दावा प्रपत्र 10डी*
(201.4KB)
भरकर घटी दर पर पेंशन के लिए आवेदन करें। [अनुदेश
(103.9KB)]
नोट:
1. आप कुछ समय तक किसी नई नियुक्ति के लिए रूक कर, नियुक्ति की स्थिति में अपने खाते के स्थानान्तरण हेतु आवेदन कर सकते है।
लेकिन नौकरी नही मिलने की स्थिति में, पिछली नौकरी छोड़ने के 36 माह के पहले भविष्य निधि खाते के निपटारे हेतु, आवेदन करें क्योंकि 36 माह के उपरान्त ब्याज देय नही होगा।
2. प्रत्याहरण लाभ नही दिया जाएगा चूकि 10 वर्षो की पात्र सेवा पूरी कर ली गई है। सिर्फ योजना प्रमात्र प्रत्र ही निर्गत किया जायेगा।
3. यदि आप पेंशन के लिए आवेदन करते है तो घटी दर पर पेन्शन भुगतान नौकरी छोडने की तिथि, 50 वर्ष आयु पूरी होने की तिथि अथवा आपके द्वारा आवेदित तिथि, तीनों में जो बाद में हो से किया जायेगा। पेंशन की गणना 58 वर्ष पूरी होने की तिथि को करते हुए प्रत्येक वर्ष के लिए 4 प्रतिशत की दर से घटा कर की जाएगी।
- नौकरी छोड़ने की तिथि को मैंने 10 वर्षो की पात्र सेवा पूरी नही की है।
आप (कुछ स्थितियों में 2 माह की अवधि के बाद) आवेदन कर सकते है
संयुक्त दावा प्रपत्र भर कर अपने भविष्य निधि खाते के निपटारे हेतु
तथा
पेंशन योजना से प्रत्याहरण लाभ/संयुक्त दावा प्रपत्र भरकर, योजना प्रमाण पत्र के लिए
संयुक्त दावा प्रपत्र (आधार)*
(1MB) / संयुक्त दावा प्रपत्र (आधार रहित)*
(955KB)
नोट:
1. आप कुछ समय तक किसी नई नियुक्ति के लिए रूक कर, नियुक्ति की स्थिति में अपने खाते के स्थानान्तरण हेतु आवेदन कर सकते है। लेकिन नौकरी नही मिलने की स्थिति में, पिछली नौकरी छोड़ने के 36 माह के पहले भविष्य निधि खाते के निपटारे हेतु, आवेदन करें क्योंकि 36 माह के उपरान्त ब्याज देय नही होगा।
2. आप प्रत्याहरण लाभ अथवा योजना प्रमाण पत्र के लिए प्रपत्र 10सी में आवेदन कर सकते है। योजना प्रमाण लेने की स्थिति में पेंशन निधि में सदस्यता जारी रहेगी और भविष्य में किसी अन्य नियुक्ति की स्थिति में सेवा को इस सेवा के साथ जोड़ कर पात्र सेवा की गणणा की जाएगी। पारिवारिक पेंशन भी देय होगी यदि सदस्य की मृत्यु 58 वर्ष के पूर्व तथा 10 वर्षा की पात्र सेवा नही रहने पर भी हुई हों।
- मेरी आयु 58 वर्ष से अधिक है